भारती इंफ्राटेल का शुद्ध लाभ 18 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 28, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार टॉवर अवसंरचना प्रदाता कंपनी भारती इंफ्राटेल ने सोमवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 18 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि उसे इस दौरान 2,947 करो़ड रूपये की कुल आय हुई, जो साल-दर-साल आधार पर छह फीसदी अधिक है।
कंपनी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ""मार्च 2015 में स्पेक्ट्रम नीलामी दूरसंचार उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण घटना थी। प्रमुख कंपनियों ने न सिर्फ पुराने स्पेक्ट्रम का नवीनीकरण किया, बल्कि अगले 20 सालों के लिए नए स्पेक्ट्रम भी हासिल किए।""
कंपनी ने कहा, ""डाटा उपयोग में वृद्धि और इस निवेश को जल्द-से-जल्द भुनाने की जरूरत के कारण डाटा नेटवर्क में विस्तार दर्ज किया जा रहा है।"" भारती इंफ्राटेल के अध्यक्ष अखिल गुप्ता ने बयान में कहा, ""आने वाले साल में यह विस्तार और तेजी से होने वाला है। हम तेज विकास के युग में प्रवेश कर रहे हैं और भारती इंफ्राटेल जरूरत की पूर्ति करने के लिए तैयार है।"" (IANS)