भारती एयरटेल करेगी ऑगीयर वायरलेस ब्रॉडबैंड का अधिग्रहण
Source : business.khaskhabar.com | Aug 27, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने बुधवार को कहा कि उसने ऑगीयर वायरलेस ब्रॉडबैंड इंडिया में 100 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है। ऑगीयर के पास मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दूरसंचार सर्किल में 20 मेगाहट्र्ज ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस (बीडब्ल्यूए) स्पेक्ट्रम है। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा, ""अधिग्रहण के बाद ऑगीयर पूरी तरह से एयरटेल की सहायक कंपनी हो जाएगी। यह अधिग्रहण हालांकि जरूरी नियामकीय अधिग्रहण पर निर्भर करेगा।"" कंपनी ने यह नहीं बताया कि इस अधिग्रहण पर कितनी राशि खर्च हुई है।
बीडब्ल्यूए प्रौद्योगिकी 4जी कनेक्टिविटी में मदद करती है। भारती एयरटेल देश में 4जी सेवा विस्तार में शिद्दत से जुटी हुई है। 2010 में हुई नीलामी में भारती एयरटेल ने कोलकाता, महाराष्ट्र, पंजाब और कर्नाटक में 2300 मेगाहट्र्ज स्पेक्ट्रम खरीदा था, जिसका इस्तेमाल 4जी सेवा में किया जाता है। कंपनी ने इससे पहले मुंबई, दिल्ली, हरियाणा और केरल सर्किलों में `ालकॉम के बीडब्ल्यूए लाइसेंस भी खरीद लिए हैं। कंपनी अभी देश के 300 से अधिक शहरों में 4जी सेवा दे रही है।