भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ 30 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | Apr 29, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30.5 फीसदी बढ़ा। कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसे 1,255 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 962 करो़ड रूपये था। कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही में 3.6 फीसदी बढ़कर 23,016 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 22,219 करो़ड रूपये थी। पूरे कारोबारी वर्ष 2014-15 में कंपनी की कुल आय 12.1 फीसदी बढ़ी, जो इससे पहले के दो वर्षो में क्रमश: 9.9 फीसदी और 9.5 फीसदी की दर से बढ़ी थी।
कंपनी ने कहा कि देश में मोबाइल डाटा से होने वाली कुल आय साल-दर-साल आधार पर 70.4 फीसदी बढ़कर 2,324 करो़ड रूपये दर्ज की गई। डाटा के प्रति उपयोगकर्ताओं से होने वाली औसत आय (एआरपीयू) चौथी तिमाही में 43 रूपये बढ़कर 176 रूपये हो गई और देश में मोबाइल कारोबारी से होने वाली आय में मोबाइल डाटा से होने वाली आय का योगदान 17.6 फीसदी रहा। कंपनी के भारतीय कारोबार से होने वाली आय आलोच्य अवधि में साल-दर-साल आधार पर 11.8 फीसदी बढ़ी, जबकि अफ्रीकी कारोबारी की आय 3.4 फीसदी बढ़ी।
(आईएएनएस)