एयरटेल का डेटा कैशबैक ऑफर शुरू
Source : business.khaskhabar.com | Oct 30, 2015 | 

नई दिल्ली। देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए डेटा कैशबैक व डेटा शेयर सहित डेटा लाभ जैसी सुविधाओं की गुरूवार को शुरूआत की। कंपनी के एक बयान में यहां यह जानकारी दी गई। भारती एयरटेल के उपभोक्ता व्यापार के निदेशक श्रीणि गोपालन ने कहा कि एयरटेल मोबाइल के ग्राहक अब रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक इस्तेमाल किए गए डेटा (2जी,3जी,4जी) का 50 फीसदी डेटा कैशबैक के रूप में रोजाना पा सकते हैं।