चीनी बैंकों से भारती एयरटेल को 2.5 अरब डॉलर की फंडिंग
Source : business.khaskhabar.com | May 16, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल को चीन के दो बैंकों से 2.5 अरब डॉलर तक की पूंजी मिलने को मंजूरी मिल गई है। यह धनराशि मुख्य रूप से कंपनी के वैश्विक पोर्टफोलियो में विविधता और डेटा नेटवर्को में निवेश के लिए दी गई है। अंतिम समझौतों और अपेक्षित अनुमोदन के अधीन इस फंड को भारती एयरटेल अपनी वित्तीय जरूरतों के आधार पर लंबी अवधि के लिए "चीन डेवलपमेंट बैंक" और "इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना" से पूंजी ले सकती है।
भारती एयरटेल के मुताबिक, ""चाइना डेवलपमेंट बैंक द्वारा वैश्विक स्तर पर किसी दूरसंचार कंपनी के साथ किया गया यह सबसे ब़डा द्विपक्षीय समझौता है।"" इंडस्ट्रियल एंड कॉमर्शियल बैंक ऑफ चाइना ने लगभग नौ सालों की औसतन काल के लिए 50.0 करो़ड डॉलर का समझौता किया है। इस तरह यह किसी भारतीय दूरसंचार कंपनी के साथ किया गया सबसे ब़डा और सबसे लंबा द्विपक्षीय समझौता है। भारती एयरटेल के उपाध्यक्ष राजन भारती मित्तल ने कहा, ""यह भारतीय दूरसंचार क्षेत्र की लंबी अवधि की क्षमता का समर्थन करता है।""