भारती एयरटेल तीसरी सबसे ब़डी मोबाइल सेवा कंपनी
Source : business.khaskhabar.com | Jun 30, 2015 | 

नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने मंगलवार को कहा कि ग्राहक संख्या के मामले में वह दुनिया की तीसरी सबसे ब़डी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। वल्र्ड सेलुलर इंफोर्मेशन सर्विस के ताजा आंक़डों के मुताबिक भारती एयरटेल की ग्राहक संख्या 30.3 करो़ड हो गई है और इसके साथ ही वह वैश्विक रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़ गई है।
प्रथम और दूसरे पायदान पर क्रमश: चाइना मोबाइल और वोडाफोन ग्रुप हैं। भारती एयरटेल का कारोबार दक्षिण एशिया और अफ्रीका के 20 देशों में फैला हुआ है। कंपनी के अध्यक्ष सुनील भारती मित्तल ने कहा, ""एयरटेल की यात्रा में यह एक अत्यधिक महत्वपूर्ण प़डाव है और इससे हमारे कारोबारी मॉडल तथा हमारे ब्रांड की ताकत का पता चलता है, जिसे 20 देशों के ग्राहक पसंद करते हैं।""