businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारती एयरटेल, आईबीएम में 5 साल के लिए समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 Bharti Airtel IBM agreement for 5 yearsनई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी आईबीएम के बीच बुधवार को पांच साल के लिए एक समझौता हुआ। भारती एयरटेल द्वारा यहां जारी एक बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत आईबीएम अगले पांच साल तक देश में एयरटेल की अधोसंरचना और एप्लीकेशन सेवाओं का प्रबंधन करेगी। भारती एयरटेल (भारत और दक्षिण एशिया) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विटल ने कहा, ""एयरटेल की अगली विकास यात्रा में मुझे विश्वास है कि आईबीएम के साथ हुआ समझौता हमें अपने ग्राहकों को इन्नोवेटिव और अत्याधुनिक उत्पाद दे पाने में मदद करेगा। इससे हम सबसे पसंदीदा ब्रांड बने रहने के अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे।"" उल्लेखनीय है कि 31 मार्च को दोनों कंपनियों के बीच पुराना 10 साल का समझौता समाप्त हो गया। एयरटेल और आईबीएम के बीच एयरटेल के अंतर्राष्ट्रीय संचालन के लिए भी आईटी अधोसंरचना और सेवा से संबंधित समझौता है। आईबीएम इंडिया की प्रबंध निदेशक वनिता नारायणन ने कहा, ""पिछले दशक में भारती के ग्राहकों की संख्या कुछ करो़ड से बढ़कर 28.5 करो़ड हो गई है। एयरटेल ने इस विकास में आईबीएम के साथ साझेदारी की है।""