भारती एयरटेल का 4 शहरों में 4जी परीक्षण शुरू
Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2015 | 

नई दिल्ली। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी, भारती एयरटेल ने शुक्रवार को चार शहरों में 4जी सेवा के लिए परीक्षण शुरू कर दिया। कंपनी ने यह जानकारी यहां जारी एक बयान में दी। ये शहर हैं राउरकेला (ओडिश), मणिपाल, उडुपी और तुमकुर (सभी कर्नाटक)। इन चार शहरों के साथ ही कंपनी की 4जी सेवा देश के 44 शहरों में शुरू हो गई है।
कंपनी ने सबसे पहले अप्रैल 2012 में कोलकाता में 4जी सेवा शुरू की थी। कंपनी ने कहा कि इन शहरों के उपभोक्ता अब 3जी किराए में ही अपने कनेक्शन को 4जी में उन्नयन करा सकते हैं। कंपनी ने 4जी डिवाइस उपलब्ध कराने के लिए सैमसंग और फ्लिपकार्ट के साथ करार किए हैं।