भारत पेट्रोलियम का शुद्ध लाभ 30 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 29, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकारी तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने गुरूवार को कहा कि गत कारोबारी साल की चौथी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 30 फीसदी कम रहा। कंपनी ने कहा कि आलोच्य तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 2,853 करो़ड रूपये का रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 4,068 करो़ड रूपये था।
इस दौरान कुल बिक्री 51,346 करो़ड रूपये की हुई, जो एक साल पहले समान अवधि में 74,736 करो़ड रूपये थी। इस दौरान कंपनी का रिफाइनिंग मार्जिन घटकर प्रति बैरल 3.62 डॉलर रह गया, जो एक साल पहले 4.33 डॉलर प्रति बैरल था। कंपनी के बोर्ड ने प्रति शेयर 22.50 रूपये लाभांश देने की सिफारिश की है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 2.57 फीसदी तेजी के साथ 817.25 रूपये पर बंद हुए।