businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भारत पेट्रोलियम के शुद्ध लाभ में 119 प्रतिशत वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Nov 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bharat Petroleum 119 percent increase in net profitमुंबई। सरकारी स्वामित्व वाली तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने सोमवार को कहा कि 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में प्रभावी सकल रिफाइनिंग मार्जिन (जीआरएम) की मदद से कंपनी के शुद्ध लाभ में 119 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बीपीसीएल ने दूसरी तिमाही में 1,018 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 464 करो़ड रूपये था।

बीपीसीएल को प्रति बैरल कच्चो तेल को ईधन में बदलने पर 6.2 डॉलर की आमदनी हुई, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह आय 2.36 डॉलर थी। दूसरी तिमाही के दौरान राजस्व 25 प्रतिशत कम होकर 46,423 करो़ड रूपये रहा।

कंपनी की कुल आय दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत बढ़कर 62,280.3 करो़ड रूपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की कुल आय 47,160.1 करो़ड रूपये थी। दूसरी तिमाही के दौरान अन्य आय 172 प्रतिशत बढ़कर 225 करो़ड रूपये से 686.5 करो़ड रूपये हो गई।