बाटा का शुद्ध लाभ 48 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | May 28, 2015 | 

कोलकाता। जूते-चप्पल का कारोबार करने वाली कंपनी बाटा इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2014-15 की चौथी तिमाही में 48.3 फीसदी बढ़कर 58.43 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 39.40 करो़ड रूपये था। इस दौरान कुल आय एक फीसदी से कुछ कम घटकर 491.31 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 495.43 करो़ड रूपये थी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि आपूर्ति-शृंखला के मुद्दों के कारण आलोच्य तिमाही में उसकी बिक्री पर बुरा असर प़डा। कंपनी के समूह प्रबंध निदेशक राजीव गोपालकृष्णन ने कहा, ""हालांकि हम आपूर्ति शृंखला में सुधार कर रहे हैं और नए स्टोर खोल रहे हैं और ग्राहक सेवा पर ध्यान दे रहे हैं।"" कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दी गई नियमित सूचना में कहा कि इस साल से उसने जनवरी-दिसंबर कारोबारी साल की जगह अप्रैल-मार्च कारोबारी साल को अपना लिया है।