businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडाणी पर मेहरबान हुए बैंक, 15,000 करोड रूपये का लोन

Source : business.khaskhabar.com | May 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Banks to give 15000 crore loan to Adani groupमुंबई। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अडाणी पावर की सहयोगी अडाणी पावर महाराष्ट्र (एपीएमएल) और अडाणी पावर राजस्थान (एपीआरएल) को 5,000 करोड रूपये फिर लोन देने के लिए सहमति जताई है। एसबीआई अडाणी की इन कंपनियों को 5/25 स्कीम के तहत लोन देगी।

फाइनैंशल एक्सप्रेस में छपी एक खबर के मुताबिक, एसबीआई ने हाल ही में एक प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इस प्रस्ताव के तहत कुछ बैंक मिलकर अडाणी समूह की कंपनियों को 15,000 करोड रूपये का लोन देंगे जिनमें अकेले एसबीआई 5,000 करोड का लोन देगी। उम्मीद है कि आईडीबीआई भी इसमें अपना कुछ योगदान देगी। एसबीआई जो लोन देगी उसमें 2,900 करोड रूपये एपीएमएल और 2,100 रूपये एपीआरएल को 12 फीसदी से थोडा ज्यादा ब्याज दर पर देगी।

मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने लोन चुकाने की अवधि 10 साल से बढाकर 19 साल करने पर सहमति जताई है। अडाणी ग्रुप की कंपनियों एपीएमएल और एपीआरएल को वित्त वर्ष 2014 में नुकसान उठाना पडा। एपीएमएल को 646 करोड रूपये और एपीआरएल को 285 करोड रूपये का नुकसान हुआ। इससे अडाणी ग्रुप की इन कंपनियों के समक्ष आर्थिक संकट पैदा हो गया। एसबीआई की इस मदद से इन कंपनियों को ऊपर उठने में मदद मिलेगी। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास उपलब्ध दस्तावेजों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2014 में अडाणी ग्रुप की सब्सिडियरीज का कारोबार पिछले साल से 27.5 फीसदी अधिक 19,694 करोड रूपये था। दिसंबर 2014 से आरबीआई ने इस शर्त पर बैंको को मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए फिर से लोन देने की अनुमति दी है कि प्रॉजेक्ट्स से कमर्शल ऑपरेशंस शुरू हो गया है।