businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जनवरी में लगातार सप्ताह भर बैंकों मे हडताल रहेगी!

Source : business.khaskhabar.com | Dec 31, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank staff to go on strike on January 7 for wage revisionनई दिल्ली। वेतन वृद्धि की मांग को लेकर देश भर के बैंक कर्मचारी जनवरी में 07 तारीख और 21 तारीख से 24 तारीख तक हडताल पर रहेंगे। इस साल 12 नवंबर से जनवरी तक यह चौथा मौका होगा जब बैंक र्कमचारी वेतन वृद्धि के लिए हडताल पर जाएंगे। इससे पहले 12 नवंबर को देश भर में और 01 से 04 दिसंबर तक उनके क्षेत्रवार हडताल पर रहने से बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रही थीं। अगले साल 21 जनवरी से शुरू हो रही हडताल के कारण लगातार छह दिन बैंकों में काम काज नहीं हो पाएगा क्योंकि 25 जनवरी को रविवार है जबकि 26 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश होगा। बैंक कर्मचारियों तथा अधिकारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स ने सभी बैंकों के प्रबंधन को पत्र लिखकर अपने प्रस्तावति हडताल के कार्यक्रम से अवगत कराया है। बैंकों ने भी इसके मद्देनजर अपने ग्राहकों को अभी से इसके बारे में आगाह करना शुरू कर दिया है।