businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ जापान ने मौद्रिक नरमी के कदमों की घोषणा की

Source : business.khaskhabar.com | Dec 18, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank of Japan unveils measures for monetary easing टोक्यो। बैंक ऑफ जापान (बीओजे) ने अपनी दो दिवसीय बैठक के बाद शुक्रवार को अपनी अत्यधिक ढीली मौद्रिक नरमी की नीति को आगे बढ़ाने के लिए नए कदमों की घोषणा की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बैंक मौद्रिक नरमी की नीति के अनुरूप खरीदे जाने वाले दीर्घावधि सरकारी बांडों की अवधि बढ़ाएगा।

वह एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड की सालाना खरीदारी पर 300 अरब येन (2.45 अरब डॉलर) और खर्च करेगा। बैंक के फैसले के तुरत बाद टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज के निक्केई सूचकांक दो फीसदी से अधिक तेजी दर्ज की गई।