businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बैंक ऑफ बडौदा का मुनाफा लुढका

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Bank of Baroda Q2 Net dives 89 percent at Rs 124 croreनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बडौदा का मुनाफा सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान 88.7 प्रतिशत गिरकर 124.48 करोड रूपए रह गया। ऎसा मुख्य तौर पर वसूली न किए जा सकने वाले ऋण (एनपीए) के लिए प्रावधान में भारी बढोतरी से प्रभावित हुआ।

बैंक ऑफ बडौदा ने नियामकीय जानकारी में बताया कि बैंक को पिछले साल की इसी अवधि में 1,104.22 करोड रूपए का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक की कुल आय बढकर 12,300.40 करोड रूपए हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,817.32 करोड रूपए थी।

बैंक ने कहा "समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की नई दिल्ली स्थित अशोक विहार शाखा में धोखाधडी का खुलासा हुआ और इसकी सूचना आरबीआई तथा विभिन्न जांच एजेंसियों को दी गई।" सितंबर की तिमाही में बैंक का सकल एनपीए अनुपात बढकर 5.56 प्रतिशत हो गया जो पिछले साल की इसी तिमाही में 3.32 प्रतिशत था।