बेहद लाजवाब बजाज की नई बाइक डिस्कवर 125
Source : business.khaskhabar.com | Mar 08, 2014 | 

नई दिल्ली। दुपहिया वाहन वर्ग की दूसरी बडी कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपनी नई मोटरसाइकिल डिस्कवर 125 को राष्ट्रीय स्तर पर पेश करने की घोषणा की।
कंपनी के अध्यक्ष (मोटरसाइकिल कारोबार) के. श्रीनिवास ने कहा कि नई डिस्कवर की ताकत, पिकअप और अनुभव शानदार है।
उन्होंने कहा कि लोग सवारी गाडी से उब चुके हैं और आकर्षक स्पोर्ट्स बाइक की ओर रूख करना चाहते हैं। लेकिन अधिक कीमत व कम माइलेज जैसी बाधाएं उन्हें 125 सीसी की बाइक की ओर रूख करने से रोकती हैं।
श्रीनिवास ने कहा, "नई डिस्कवर 125 लोगों को 100 सीसी बाइक जैसा माइलेज देगी और इसका निष्पादन भी लाजवाब है।" डिस्कवर 125 (ड्रम संस्करण) की हैदराबाद शोरूम में कीमत 49,075 रूपए है।