बजाज कॉर्प का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | July 09, 2015 | 

नई दिल्ली। एफएमसीजी कंपनी बजाज कॉर्प का मुनाफा 2015-16 की पहली तिमाही के दौरान 19.94 प्रतिशत बढकर 47.51 करोड रूपए हो गया है। बजाज कार्प ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी को पिछले साल इसी अवधि में 39.61 करोड का मुनाफा हुआ था। समीक्षाधीन अवधि में बजाज कार्प की कुल बिक्री 14.29 फीसदी बढकर 218.37 करोड रूपए रही जो पिछले साल इसी अवधि में 191.06 करोड रूपए रही थी।