businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खुशखबरी! बीएसएनएल उपभोक्ता करें पूरी रात फ्री कॉल

Source : business.khaskhabar.com | May 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL to offer free unlimited night calls from todayनई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल की फ्री लैंडलाइन नाइट कॉल इसके सभी टैरिफ प्लान पर न होकर केवल कुछ गिने चुने टैरिफ प्लान पर ही लागू होगी। हाल ही बीएसएनएल के प्रिंसीपल जनरल मैनेजर वी राजू ने एक प्रेस रिलीज में बताया था कि एक मई से बीएसएनएल लैंडलाइन उपभोक्ता अब किसी भी लैंडलाइन या मोबाइल पर रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक मुफ्त कॉल कर सकेंगे।

बीएसएनएल की ओर अब बताया गया है कि यह सेवा केवल सलेक्टेड टैरिफ प्लान पर ही लागू होगी। यानि कि बीएसएनएल के सभी ग्राहक फिलहाल यह सेवा का लाभ नहीं उठा सकेंगे। इसलिए ऎसे बीएसएनएल लैंडलाइन ग्राहक जिनके पास ये टैरिफ प्लान नहीं हैं वे चाहें तो इनके लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए ग्राहक 0431-2411111 या फिर बीएसएनएल की वैबसाइट 222.bह्यnद्य.ष्श्.in पर संपर्क कर सकते हैं।