businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अब लैंडलाइन फोन पर 10 घंटे मुफ्त कॉल

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL technology, Now 10 hour free call on home landline रायपुर। बीएसएनएल के लैंडलाइन ग्राहकों की घटती संख्या के मद्देनजर बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों को एक बडी सौगात दी है। लैंडलाइन उपभोक्ता अब 1 मई से देश के किसी भी राज्य में रात 9 से सुबह 7 बजे तक फोन कॉल मुफ्त में कर सकेंगे। कंपनी के कारपोरेट ऑफिस ने इस आशय का आदेश जारी किया है।

बीएसएनएल इंप्लाइज यूनियन के परिमंडल सचिव आर.एस. भट्ट ने बताया कि बीएसएनएल की सेवा का उपयोग लोग केवल ब्रॉड बैंड कनेक्शन के लिए ही कर रहे थे। जिन्हें इंटरनेट की जरूरत नहीं है, वे लोग लगातार फोन कटवा रहे थे।

इसके अलावा जिनके पास लैंडलाइन फोन है वे उससे कॉल भी कम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोग ज्यादातर कॉल मोबाइल से कर रहे थे। इस वजह से बीएसएनएल ने बीते शुक्रवार को यह नई स्कीम शुरू की है। कंपनी को उम्मीद है कि नई स्कीम के तहत 10 घंटे मुफ्त कॉल के ऑफर से लोग न केवल लैंडलाइन फोन लगवाने के लिए उत्साहित होंगे।

(IANS)