businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसएनएल ने 80 फीसदी तक घटाईं काल दरें

Source : business.khaskhabar.com | Dec 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL slashes mobile call rates by 80 percent for new customersनई दिल्ली। दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) अपने नए ग्राहकों के लिए एक जबरदस्त ऑफर लेकर आई है। योजना के तहत पहले दो महीने के लिए मोबाइल की कॉल दरें 80 फीसदी तक घटा दी गई हैं। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि कंपनी ने बुनियादी ढांचा चुस्त-दुरूस्त किया है। हमने नए ग्राहकों के लिए मोबाइल कॉल दरें 80 प्रतिशत तक घटाने का फैसला किया है ताकि वे उन्नत सेवाओं का फायदा उठा सकें।

कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सैकंड दोनों के बिलिंग प्लान में घटाई गई हैं और यह कनेक्शन लेने के पहले दो महीने के लिए वैध होंगी। बीएसएनएल का कनेक्शन लेने वाले नए ग्राहक को प्रति सैकंड प्लान के लिए 36 रूपए और प्रति मिनट प्लान के लिए 37 रूपए का प्लान वाउचर खरीदना होगा।

यह नया प्लान शुरूआती 60 दिनों तक नई प्रीपेड सिम लेने पर यह काम करेगा। 37 रूपए के प्रति मिनट प्लान के तहत बीएसएनएल टू बीएसएनएल लोकल व एसटीडी कॉल दर 10 पैसे, जबकि बीएसएनएल टू अदर नेटवर्क लोकल व एसटीडी कॉल दर 30 पैसे प्रति मिनट होगी। इसी तरह 36 रूपए के प्रति सैकंड प्लान में अपने नेटवर्क में लोकल व एसटीडी कॉल दर एक पैसा, जबकि अन्य नेटवर्क पर लोकल व एसटीडी कॉल दर 2 पैसे प्रति 3 सैकंड होगी।