businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अनलिमिटेड कॉलिंग से बीएसएनएल लैंडलाइन कनेक्शन की मांग बढी

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL landline connection demand enhanced by the unlimited free night callingनई दिल्ली। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के लैंडलाइन फोन से रात को देश में कहीं भी असीमित कॉल्स ने लोगों में फिर से पारंपरिक लैंडलाइन फोन के प्रति प्रेम जगा दिया है और लैंडलाइन फोन कनेक्शन की मांग में खासी तेजी आई है। बीएसएनएल ने यह सुविधा एक मई से शुरू की है।

बीएसएनएल के महाप्रबंधक (कलकत्ता टेलीफोन) केसी घोष ने कहा कि पिछले दो महीने में हमें अप्रैल, 2015 की तुलना में नए कनेक्शन के लिए पंजीकरण में 30 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि इस दौरान, दोबारा कनेक्शन के लिए भी मांग भी 20-25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। घोष ने कहा कि वर्तमान में कॉलटेल के तहत 7.5 लाख फिक्स्ड लाइनें हैं, जबकि 2003-04 के दौरान इन कनेक्शन की संख्या 14 लाख हुआ करती थी। कॉलटेल के वित्तीय निष्पादन के बारे में बीएसएनएल के महाप्रबंधक (वित्त, कॉलटेल) एस कुजुर ने कहा कि कुछ सालों तक नकारात्मक वृद्धि के बाद अब सकारात्मक रख बना हुआ है।