businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

राहत:बीएसएनएल की मोबाइल दरों में 80फीसदी कमी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2016 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSNL announces 80 percent rate cut for mobile phone consumers from january 16नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने कहा है कि उसने मोबाइल दरों में 80 प्रतिशत की कमी देने वाली स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा ग्राहकों को भी शामिल कर लिया है। यह 16 जनवरी से प्रभावी होगी। इससे पहले कंपनी ने नए ग्राहकों के लिए इस स्कीम की घोषणा की थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, पूर्व में बीएसएनएल ने अपने केवल नए प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों के लिए कॉल दर 80 प्रतिशत तक घटाई थी और अब इस स्कीम का विस्तार करते हुए इसमें मौजूदा प्रीपेड ग्राहकों को भी शामिल कर लिया गया है। कंपनी ने कहा कि कॉल दरें प्रति मिनट और प्रति सेकेंड दोनों ही बिलिंग प्लान के लिए घटाई गई हैं। बीएसएनएल बोर्ड के निदेशक (उपभोक्ता मोबिलिटी) आरके मित्तल ने कहा, हमारी शुल्क दरें उद्योग में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी हैं। दो नए विशेष टैरिफ वाउचर्स भी पेश किए गए हैं।