businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जल्द खुलेगा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी एक्सचेंज

Source : business.khaskhabar.com | Jan 11, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSE to establish corporate social responsibilities exchangeठाणे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) जल्द ही एक कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) एक्सचेंज स्थापित करने जा रही है। यह जानकारी बीएसई के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष चव्हाण ने दी। ठाणे में वाडा के गोवर्धन इको गांव में शीर्ष भारतीय कंपनियों के दो दिवसीय साप्ताहांत रिट्रीट में शनिवार शाम चव्हाण ने कहा,ीएसआर की दिशा में भारतीय कंपनी अधिनियम-2013 एक बडा कदम है। हम जल्द ही एक सीएसआर एक्सचेंज स्थापित करेंगे जिसमें गैर सरकारी कंपनियां (एनजीओ) अपना पंजीकरण करा सकेंगी। उन्होंने यह घोषणा इस्कॉन द्वारा आयोजित अर्थ फोरम में समग्र विकास के लिए आधुनिक कारोबारी क्षेत्र में वैदिक ज्ञान, आध्यात्मिकता और सुशासन लागू करने से संबंधित एक चर्चा में की। चर्चा के दौरान पीरामल समूह के अध्यक्ष अजय पीरामल ने कारोबार में विनम्रता को काफी महत्वपूर्ण बताया। पीरामल ने कहा,यदि कोई मूल्य पर आधारित कारोबार करता है, तो इससे आर्थिक मूल्य की वृद्धि होती है। ईमानदारी का मतलब है कि आप जो सोचते हैं, जो देखते हैं और जो नैतिकता के साथ करते हैं वे एक-दूसरे का विरोधी न हो।

उन्होंने कहा कि जब कोई किसी नए क्षेत्र में कदम रखता है, तो कई चुनौतियां आती हैं, जिसे कारोबारी अवसर में बदला जा सकता है। केआईआईटी और केआईएसएस के संस्थापक अच्युत सामंत ने कहा कि समाज, घर और कार्यालय में जितना अधिक हम महिलाओं का सम्मान करेंगे, उतनी समृद्धि बढेगी। अपर समूह के अध्यक्ष एनडी देसाई ने कहा कि ऋचाओं में कहा गया है कि संपत्ति का 50 फीसदी हिस्सा समाज की भलाई में लगाना चाहिए। 25 फीसदी हिस्सा परिवार और संबंधियों में बांटना चाहिए तथा शेष 25 फीसदी हिस्सा बुढापे के दिनों में सुरक्षा के लिए संचित रखना चाहिए। इनके अलावा इस चर्चा में इस्कॉन के आध्यात्मिक गुरू राधानाथ स्वामी, महाराष्ट्र के मुख्य सचिव एस क्षत्रिय, अरविंद मफतलाल समूह के अध्यक्ष ह्वषिकेश मफतलाल, राजश्री मीडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रजत बडजात्या, महिंद्रा एसएससी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश पिल्लई, स्वस्तिक पिक्च र्स के प्रमुख राहुल तिवारी और सिद्धार्थ तिवारी तथा इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक विशाल राव भी प्रमुख रूप से शामिल रहे।