businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएसई का कडा रूख, 370 कंपनियों पर लगाया जुर्माना

Source : business.khaskhabar.com | Oct 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BSE fines 370 firms for non compliance on woman directorमुंबई। देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने कंपनियों के बोर्ड में कम से कम एक महिला निदेशक की नियुक्ति आदेश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कडा रूख अख्तियार करते हुए 370 कंपनियों पर जुर्माना ठोका है।

बीएसई की ओर से जारी नोटिस के अनुसार, 370 कंपनियों पर 1 अक्टूबर से 1.42 लाख रूपए तक का जुर्माना लगाया है जबकि आदेश का पालन करने की तिथि तक इन कंपनियों को रोजना 5000 रूपए के हिसाब से जुर्माना देना होगा। इसके अलावा वह इनके खिलाफ अन्य कार्रवाई भी कर सकता है।

बीएसई ने पूंजी एवं कमोडिटी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के 8 अप्रैल के आदेश का पालन करते हुए इन कंपनियों के खिलाफ जुर्माने का नोटिस भेजा है। इससे पहले जुलाई में भी वह 530 कंपनियों को नोटिस भेज चुका है। सेबी ने कम से कम एक महिला निदेशक नियुक्त करने के लिए कंपनियों को 1 अक्टूबर 2014 तक का समय दिया था, जिसे बाद में बढाकर 1 अप्रैल 2015 कर दिया था।