businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मुद्रा रिजर्व पूल संचालन समझौते पर ब्रिक्स बैंकों ने किए हस्ताक्षर

Source : business.khaskhabar.com | July 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BRICS central banks sign operating agreement on currency reserve मास्को। ब्रिक्स देशों के केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों ने मुद्रा रिजर्व पूल के संचालन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए। यह बात रूस के केंद्रीय बैंक ने मंगलवार को कही। ब्रिक्स देशों में शामिल हैं ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका।
समाचार एजेंसी तास के मुताबिक मास्को में ब्रिक्स देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के प्रमुखों की एक बैठक के बाद एक समारोह में समझौता पर हस्ताक्षर किए गए। ये हस्ताक्षर रूस के एक अन्य शहर ऊफा में ब्रिक्स देशों के होने जा रहे शिखर सम्मेलन से पहले किए गए हैं।

मुद्रा रिजर्व पूल की कुल राशि 100 डॉलर है, जिसमें चीन का योगदान 41 अरब डॉलर, ब्राजील का 18 अरब डॉलर, रूस का 18 अरब डॉलर, भारत का 18 अरब डॉलर और दक्षिण अफ्रीका का पांच अरब डॉलर होगा। मुद्रा रिजर्व पूल स्थापित करने के लिए ब्रिक्स के प्रतिनिधियों ने 15 जुलाई 2014 को ब्राजील में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इस पूल का आधिकारिक नाम है कंटींजेंट रिजर्व एरेंजमेंट (सीआरए)।