बीजेपी विधायक का नारा,जेटली को हटाओ...
Source : business.khaskhabar.com | Mar 13, 2016 | 

आगरा। आगरा में बीजेपी के एक विधायक जगन प्रसाद ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सैकडों लोगों के सामने वित्तमंत्री हटाओ,देश बचाओ के नारे लगाए।
दरअसल सर्राफा व्यापारियों की हडताल चल रही थी और उसी दौरान विधायक जगन प्रसाद ने बजट में एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने के फैसले को गलत करार देते हुए वित्त मंत्री की सोच और फैसले लेने के तरीके को गलत करार दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि वह दिल्ली जाकर पीएम से वित्तमंत्री को हटाने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि बजट में एक्साइज ड्यूटी बढाए जाने के विरोध में सर्राफा व्यवसाइयों के आंदोलन के 12वें दिन बीजेपी विधायक ने हाथ पर काली पट्टी बांध,काली टोपी पहन अपनी ही पार्टी के केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया के आवास पर सर्राफा व्यवसायियों के साथ धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया।