businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बीएचईएल की गुजरात में ताप विद्युत परियोजना शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 20, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL thermal power project planning begun in Gujaratनई दिल्ली। सरकारी क्षेत्र की बिजली उपकरण बनाने वाली कंपनी बीएचईएल ने गुजरात में 250 मेगावॉट क्षमता वाली कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना का परिचालन शुरू कर दिया। कंपनी ने नियामकीय सूचना में बताया कि इस इकाई को गुजरात राज्य बिजली कारपोरेशन लिमिटेड (जीएसईसीएल) के सिक्का ताप बिजली स्टेशन (टीपीएस) में चालू किया गया है। इसका परिचालन बीएचईएल ने किया है। सिक्का टीपीएस गुजरात के औद्योगिक शहर जामनगर के करीब स्थित है। (आईएएनएस)