businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

भेल का अस्थायी शुद्ध लाभ 62 फीसदी घटा

Source : business.khaskhabar.com | Apr 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 BHEL net profit plunges 62 percent to Rs 1314 crore in FY15मुंबई। सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली उपकरण निर्माता कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि कारोबारी साल 2014-15 में कंपनी का अस्थायी शुद्ध लाभ 62 फीसदी गिरावट के साथ 1,314 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 3,461 करो़ड रूपये था।

कंपनी ने बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में जारी नियमित सूचना में कहा कि उसकी कुल आय इस दौरान करीब 24 फीसदी गिरावट के साथ 60,806 करो़ड रूपये रहने की उम्मीद है, जो एक साल पहले 40,338 करो़ड रूपये थी।

गत कारोबारी साल में मिले विभिन्न ठेकों के अलावा कंपनी को खास तौर से तुर्की में 1.696 करो़ड यूरो का एक ठेका मिला है। इसके अलावा उसने भारतीय नौसेना के पी-75आई पनडुब्बी परियोजना के लिए बोली लगाने के लिए कुछ सरकारी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। (IANS)