भेल ने प्रयागराज बिजली संयंत्र की इकाई चालू की
Source : business.khaskhabar.com | Dec 30, 2015 | 

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने मंगलवार को कहा कि उसने उत्तर प्रदेश के बारा में स्थित प्रयागराज सुपर ताप बिजली परियोजना (एसटीपीपी) की 660 मेगावाट की एक इकाई चालू कर दी है। कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा, ""उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले के बारा में स्थापित की जा रही तीन गुणा 660 मेगावाट एसटीपीपी में इस इकाई को चालू किया गया है।"" यह एक सुपर क्रिटिकल ताप इकाई है, जिसमें कोयले की कम खपत होती है। इसलिए ऎसी इकाई अधिक सक्षम तथा पर्यावरण अनुकूल होती हैं।