भेल ने 2,400 मेगावाट की परियोजना पूरी की
Source : business.khaskhabar.com | Apr 16, 2015 | 

नई दिल्ली। सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने गुरूवार को कहा कि छत्तीसगढ़ में 2,400 मेगावाट वाली ओपी जिंदल ताप बिजली परियोजना पूर्ण कर ली है।
भेल ने एक बयान जारी कर कहा, "छत्तीसगढ़ के रायगढ जिले के तमनार में स्थित जिंदल पावर लिमिटेड के ओपी जिंदल 4 गुणा 600 ताप बिजली संयंत्र में आखिरी इकाई का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है।" गत तीन महीने में तीन अन्य इकाइयों का निर्माण भी पूरा कर लिया गया था।
भेल ने कहा कि इस परियोजना में उसकी जिम्मेदारियों में डिजाइन, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, आपूर्ति, मशीनें लगाना, परीक्षण और स्टीम टरबाइनों, जेनरेटरों और इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर्स (ईएसपी) को चालू करना जैसे काम शामिल थे।
(IANS)