बीईएमएल को दिल्ली मेट्रो से मिला आर्डर
Source : business.khaskhabar.com | Oct 08, 2014 | 

मुंबई। रक्षा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण इकाई बीईएमएल लिमिटेड को दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन से 70 अतिरिक्त कोच का आर्डर मिला है। बीईएमएल में निर्माणाधीन दिल्ली मेट्रो के 92 कोचों के अलावा इन 70 कोचों का आर्डर मिला है। कंपनी ने वर्ष 2002 में मेट्रो कोचों का निर्माण शुरू किया था और इस समय यह देश की विभिन्न मेट्रो के लिए कोच बनाने वाली प्रमुख कंपनी है। यह दिल्ली, बेंगलूर और जयपुर मेट्रो को अबतक 700 कोचों की आपूर्ति कर चुकी है।