एक्सिस बैंक का शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़ा
Source : business.khaskhabar.com | July 25, 2015 | 

चेन्नई। एक्सिस बैंक ने शुक्रवार को कहा कि मौजूदा कारोबारी साल की प्रथम तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 19 फीसदी बढ़ा। बैंक ने एक बयान में कहा कि उसे आलोच्य अवधि में 1,978 करो़ड रूपये का शुद्ध लाभ हुआ, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,666.7 करो़ड रूपये था। इस दौरान कुल आय 12,234.4 करो़ड रूपये रही, जो गत वर्ष समान तिमाही में 9,980.4 करो़ड रूपये थी। बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (जीएनपी) 30 जून, 2015 को 4,251 करो़ड रूपये थी, 31 मार्च, 2015 को 4,110 करो़ड रूपये थी। बैंक ने कहा कि 30 जून, 2015 को पुनगर्ठित ऋण का शुद्ध मूल्य 8,515 करो़ड रूपये था।