businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एक्सिस बैंक ने आधार दर किया 9.95 फीसदी, 13 अप्रैल से होगी लागू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Axis Bank interest rate cuts down  0.20 from 10 percent, implemented on April 13मुंबई। देश के निजी क्षेत्र के तीसरे सबसे बडे ऋणदाता एक्सिस बैंक ने बुधवार को अपनी आधार या ऋण देने की न्यूनतम दर को 0.20 प्रतिशत घटाकर 9.95 प्रतिशत कर दिया। एक्सिस ने यह पहल रिजर्व बैंक गवर्नर रघुराम राजन की नाराजगी जाहिर करने पर बडे बैंकों द्वारा मंगलवार को ब्याज दर घटाने के बाद की है।

बैंक ने एक बयान में कहा, "एक्सिस बैंक ने अपनी आधार दर 10.15 प्रतिशत सालाना से घटाकर 9.95 प्रतिशत सालाना कर दी है।" नई दर 13 अप्रैल से प्रभावी होगी। बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "शिखा शर्मा के नेतृत्व वाले बैंक ने विभिन्न परिपक्वता वाली जमा दर में भी 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की है।" (IANS)