एक्सिस बैंक का मुनाफा बढा
Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2015 | 

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में 18.45 प्रतिशत बढकर 1900 करोड रूपए पर पहुंच गया है जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1604.1 करोड रूपए रहा था। बैंक ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि इस दौरान उसकी ब्याज से प्राप्त आय में 20.3 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष 2013-14 की दिसंबर तिमाही के 2984 करोड रूपए के मुकाबले बढकर 3589 करोड रूपए पर पहुंच गई।
इसके अलावा अन्य आय भी 24 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 2039 करोड रूपए रही। उसने कहा कि उसकी आय में तो बढोतरी हुई है लेकिन प्रावधानों में की गई वृद्धि ने मुनाफे को प्रभावित किया है। इस दौरान कुल गैर निष्पादित परिसंपत्ति, एनपीए. 29.7 प्रतिशत बढकर 3901.6 करोड रूपए हो गई जबकि शुद्ध एनपीए भी 24.6 प्रतिशत की बढत के साथ 1250.7 करोड रूपए रहा। उसने कहा कि उसने 260567.33 करोड रूपए ऋण दिए जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही से 23.2 प्रतिशत अधिक है जबकि इस दौरान जमा 11 प्रतिशत बढकर 29।198.65 करोड रूपए रहा।