एक्सिस बैंक, विस्तार यात्रा क्रेडिट कार्ड लांच करेंगे
Source : business.khaskhabar.com | Nov 25, 2015 | 

नई दिल्ली। एक्सिस बैंक और विस्तार एयरलाइंस ने मंगलवार को साझेदारी की घोषणा की, जिसके तहत घरेलू यात्रियों के लिए यात्रा क्रेडिट कार्ड लांच किया जाएगा। इस अवसर पर जारी एक बयान में कहा गया है, ""एक्सिस बैंक विस्तार को-ब्रांडेड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड 2016 के शुरू में लांच होगा।""
बयान में एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिखा शर्मा ने कहा, ""हमें विस्तार के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा करने की खुशी है।
इससे हमें अपने यात्रा उत्पाद पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में मदद मिलेगी।"" विस्तार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फी टीक यो ने कहा, ""हम लंबे समय से यह महसूस कर रहे हैं कि हमारी सेवा का अधिक उपयोग करने वाले यात्रियों को ऎसे क्रेडिट कार्ड की जरूरत है, जो उन्हें प्वाइंट हासिल करने के आकर्षक अवसर दे और पूरे देश में यात्रा के दौरान जिसे स्वीकृति मिले।""