ऑटो एक्सपो 2016: शेवरले बीट एक्टिव हुई शोकेस
Source : business.khaskhabar.com | Feb 04, 2016 | 

नई दिल्ली। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2016 में जनरल मोटर्स की शेवरले ने भी अपनी नई कार लॉन्च की। अमरीकी वाहन कंपनी की भारतीय इकाई ने अपनी शेवरले बीट एक्टिव को ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया। इस मौके पर जीएम इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक काहेर काजेम ने कहा कि हम नई पीढी के उत्पादों के साथ नए दौर में प्रवेश कर रहे हैं जो भारत में शेवर्ले ब्रांड को आगे बढाएगा और ग्राहकों को ऎसे वाहन मिलेंगे जो बाजार में अब तक नहीं देखे गए।
अपनी कार लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने घोषणा भी की है कि कंपनी अगले वर्ष 2017 में एसेंशिया नाम से एक नॉचबैक कार भी लॉन्च करेगी। कंपनी ऎसा इसिलिए कर रही है कि ताकि वह भारत की सडकों पर अपने नाम को आगे बढा सके। गौरतलब है कि शेरवले की बीट काफी लोकप्रिय कार है।