ऑटो एक्सपो 2016: हुंडई ने शोकेस की एसयूवी टस्कॉन
Source : business.khaskhabar.com | Feb 03, 2016 | 

नई दिल्ली। आज से ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2016 की शुरूआत हो गई है। इस ऑटो एक्सपो में करीब 80 गाडियों से भी ज्यादा गाडियां शोकेस होंगी। इस ऑटो एक्सपो में कार कंपनियां अपनी नई एसयूवी कारों को शोकेस करेंगी। ऑटो एक्सपो के पहले दिन हुंडई मोटर्स ने अपनी थर्ड जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी टस्कॉन प्रीमियम को शोकेस किया।
हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ वाई के कू ने इस मौके पर कहा कि उन्हें इस ग्लोबल स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल को पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। अब बात करें कार के फीचर्स की तो इस कार में हुंडई ने 8 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम और इन्बिल्ट सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम दिया है। साथ ही इसमें स्मार्ट पार्किग एसिस्ट सिस्टम, इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट एसिस्टेंस, ऑटोनोमस ब्रेकिंग, सीट वेन्टिलेशन, पॉवर एडजस्टमेंट सीट, हीटेड रिक्लाइनिंग रियर सीट्स और लेन कीपिंग एसिस्ट सिस्टम शामिल हैं। फिलहाल इस कार की कीमत का खुलासा नहीं हो पाया है।