ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मैगी नूडल्स का आयात किया निलंबित
Source : business.khaskhabar.com | Jun 16, 2015 | 

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया ने भारत से मैगी नूडल के आयात को अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि भारत में खाद्य सुरक्षा संबंधी चिंता को लेकर मैगी नूडल जांच के घेरे में है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के कृषि विभाग ने एहतियाती उपाय के रूप में 11 जून को मैगी के खिलाफ आदेश जारी किया था। ऑस्ट्रेलियाई कृषि विभाग ने एक नोटिस में कहा, "इस नोटिस का मकसद यह सुझाव देना है कि विभाग ने भारत से मैगी नूडल्स के आयात को निलंबित कर दिया है।" नोटिस के अनुसार यह एहतियती उपाय है और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड खाद्य मानक संहिता का पालन नहीं करने की आशंका के कारण यह कदम उठाया गया है। यह भारत से ऑस्ट्रेलिया आयात किए जाने वाले सभी मैगी नूडल्स पर लागू होगा।