businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

ग्रीस : ऋण-जीडीपी अनुपात 200 फीसदी हो सकता है

Source : business.khaskhabar.com | July 15, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Athens debt to GDP ratio could soar to 200 percent: IMF वाशिंगटन। ग्रीस में सकल घरेलू उत्पादन (जीडीपी) के मुकाबले ऋण का अनुपात अगले दो सालों में 200 प्रतिशत तक हो सकता है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने पिछले रविवार हुई बैठक से पहले यूरोपीय नेताओं को इसके बारे में आगाह किया था।

फाइनेंशियल टाइम्स की मंगलवार की रपट के अनुसार, आईएमएफ ने ऋण दाताओं को भेजे गए ज्ञापन में कहा, ""यूरोपीय देश ग्रीस के लिए जितना कर्ज माफ करने पर विचार कर रहे हैं, उन्हें इससे कही ज्यादा पैमाने पर कर्ज माफ करने की जरूरत होगी।""

जर्मनी सहित यूरोपीय देशों ने कर्ज कटौती का विरोध किया है और उनका कहना है कि ऋण दाताओं और ग्रीस के बीच सोमवार को हुए समझौते में ऋण माफी शामिल नहीं है। इस समझौते के तहत एथेंस को मितव्ययिता अपनानी होगी, जो कि पहले से ही बढ़ती गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। आईएमएफ ने फाइनेंशियल टाइम्स के आलेख पर एफे के पूछे गए सवाल का जवाब नहीं दिया। आईएमएफ की तरफ से इससे दो सप्ताह पहले प्रकाशित एक दस्तावेज में कहा गया था कि 2017 में एथेंस के जीडीपी के मुकाबले कर्ज का अनुपात 177 फीसदी हो जाएगा।