businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मध्य जनवरी से शुरू होगा एशियाई निवेश बैंक

Source : business.khaskhabar.com | Dec 04, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Asian Infrastructure Investment Bank to open for business in mid Januaryशंघाई। एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) अगले साल मध्य जनवरी में शुरू होगा। यह बात बैंक लांच करने की तैयारी करने के प्रभारी चेन हुआन ने कही। चेन ने कहा कि बैंक का संचालन शुरू करने की सभी जरूरी अनिवार्यताएं दिसंबर अंत तक पूरी कर ली जाएंगी।

चेन ने कहा कि समझौते के मुताबिक एआईआईबी को परिचालन शुरू करने की अर्हता तभी मिलेगी, जब कम से कम 10 देशों की संसद इसके परिचालन ढांचे को मंजूरी दे दे और उनकी हिस्सेदारी कम से कम 50 फीसदी हो। चेन ने बताया कि अब तक 12 देशों की संसद ने परिचालन ढांचे को मंजूरी दे दी है, लेकिन उनकी कुल हिस्सेदारी 50 फीसदी से कम है। बैंक में ब़डी हिस्सेदारी रखने वाले भारत और रूस की संसदों से इसे मध्य दिसंबर तक मंजूरी मिल सकती है। चीन की संसद ने नवंबर के शुरू में एआईआईबी के परिचालन ढांचे को मंजूरी दे दी थी। बैंक संपूर्ण एशिया में अवसंरचना निर्माण गतिविधियों को वित्तीय सहायता देगा। 100 अरब डॉलर की अधिकृत पूंजी के साथ एआईआईबी ऊर्जा, परिवहन, शहरी निर्माण और ढुलाई, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा जैसे क्षेत्रों में निवेश करेगा।