अशोक लेलैंड आरएके संयंत्र में करेगी 1 करो़ड डॉलर निवेश
Source : business.khaskhabar.com | Mar 05, 2016 | 

चेन्नई। अशोक लेलैंड ने शुक्रवार को कहा कि वह संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास अल ख्ौमा (आरएके) में स्थित अपने संयंत्र के विस्तार के लिए एक करो़ड डॉलर का निवेश करेगी। शुक्रवार को जारी बयान में कंपनी ने कहा कि यह निवेश पुराने मॉडल का उत्पादन बढ़ाने और नए मॉडल तैयार करने के लिए किया जाएगा, जिसमें मिडी बसें और ट्रक भी शामिल हैं। अभी संयंत्र में रोजाना 12 बसों का उत्पादन हो रहा है, जो नए निवेश के बाद बढ़ाकर 20 किया जाएगा, जो ट्रकों के उत्पादन से अलग होगा। (IANS)