अरविंद लिमिटेड का शुद्ध लाभ 3.6 फीसदी घटा
Source : business.khaskhabar.com | May 15, 2015 | 

अहमदाबाद। वस्त्र एवं ब्रांडेड परिधानों का कारोबार करने वाली कंपनी अरविंद लिमिटेड ने गुरूवार को कहा कि 2014-15 में उसका समेकित शुद्ध लाभ 3.6 फीसदी घटकर 341.1 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले 353.89 करो़ड रूपये था। इस अवधि में कंपनी की कुल समेकित आय करीब 14 फीसदी बढ़कर 7,851 करो़ड रूपये रही, जो एक साल पहले 6,862 करो़ड रूपये थी।
कंपनी ने कहा कि 2014-15 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 48.7 फीसदी घटकर 48.23 करो़ड रूपये रहा, जो एक साल पहले समान अवधि में 94.05 करो़ड रूपये था। कंपनी के निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी जयेश शाह ने एक बयान में कहा, ""कंपनी ब्रांड और रिटेल कारोबार के जरिए विकास करने की रणनीति पर चलती रहेगी, जिसमें चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिस्थितियों में भी 23 फीसदी विकास दर्ज किया गया है।"" शाह ने कहा कि कंपनी परिधान निर्माण क्षमता का विस्तार करेगी और मौजूदा कारोबारी साल में इस क्षेत्र में कुल आय 15-18 फीसदी बढ़ सकती है।