businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

9500 करोड रूपए लागत की तीन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Approves three highway projects costing Rs 9,500 croreनई दिल्ली। सरकार ने उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में 9,500 करोड रूपये लागत वाली तीन राजमार्ग परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी को जोडने वाली परियोजनाएं शामिल हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के सुलतानपुर-वाराणसी खंड को चार लेन करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है। इसमें करीब 3,800 करो़ड का खर्च आएगा।

इससे वाराणसी के लखनऊ और मध्य उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों से संपर्क में सुधार आएगा। दूसरी परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-29 के वाराणसी से गाजीपुर, गोरखपुर और फिर नेपाल खंड से संबंधित है। इसको भी चार लेन का बनाया जाएगा। 200 किमी के इस खंड के निर्माण में करीब 4,400 करोड रूपये का खर्च आएगा।