businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएसटी को मंजूरी स्वागत योग्य : आईएमएफ

Source : business.khaskhabar.com | May 08, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Approve the GST welcome: IMFसिंगापुर। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के लोकसभा में पारित हो जाने की गुरूवार को सराहना की और कहा कि इससे देश का दीर्घकालिक टिकाऊ विकास होगा।

आईएमएफ की एशिया और प्रशांत क्षेत्रीय आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट को जारी करने के मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में आईएमएफ के एशिया और प्रशांत विभाग के निदेशक चांगयोंग री ने कहा, ""हम जीएसटी को लाए जाने का स्वागत करते हैं और यह भारत के दीर्घकालिक टिकाऊ विकास का एक महत्वपूर्ण घटक है।"" उन्होंने कहा, ""यह मोदी सरकार के सबसे प्रमुख कार्यो में से एक होगा। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मोदी सरकार से सुधार लागू करने को लेकर काफी उम्मीदें हैं।"" री ने कहा कि आईएमएफ ने भारत के बारे में अनुमान जाहिर करते वक्त पहले से ही जीएसटी लागू होने की बात को ध्यान में रखी है। उन्होंने कहा, ""2016 का विकास दर पूर्वानुमान (7.5 फीसदी) हमने जीएसटी को लागू होने के आधार पर ही किया है।"" जीएसटी का प्रमुख मकसद पूरे देश को एक सम्मिलित बाजार बनाने और केंद्र तथा राज्यों के अधिकतर अप्रत्यक्ष करों को एक में समाहित करने का है।

आईएमएफ की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक वर्तमान और आगामी कारोबारी वर्ष में भारत की विकास दर 7.5 फीसदी रहेगी और यह दुनिया की सबसे तेज विकास दर वाले देशों में एक होगा। चीन की विकास दर 2015 में 6.8 फीसदी और 2016 में 6.3 फीसदी रहने का अनुमान है। री ने कहा कि एशिया के लिए अच्छी खबर यह है कि जब चीन की विकास दर घट रही है और जापान में तेजी की वापसी हो रही है, तब भारत की विकास दर में तेजी देखी जा रही है।

IANS