सस्ते हुए एप्पल के आईफोन!
Source : business.khaskhabar.com | Sep 11, 2015 | 

नई दिल्ली। अमेरिका की दिग्गज कंपनी एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस लॉन्च करने के साथ ही आईफोन 5एस, 6 और 6 प्लस की कीमत में भी कटौती की घोषणा भी कर दी है। एप्पल ने घोषणा करते हुए बताया कि आईफोन 6 और आईफोन 6प्लस की कीमत 2 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर क्रमश: 99 डॉलर (करीब 6,600 रूपए) और 199 डॉलर (करीब 13,300 रूपए) से शुरू होगी।
पहले इन हैंडसेट की कीमत क्रमश: 199 डॉलर और 299 डॉलर (करीब 20,000 रूपए) से शुरू होती थी। बिना कॉन्ट्रेक्ट वाला आईफोन 5एस स्मार्टफोन का 16जीबी वेरिएंट अब 449 डॉलर (करीब 30,000 रूपए) में उपलब्ध होगा।
बिना कॉन्ट्रेक्ट वाला आईफोन 6 और आईफोन 6 प्लस स्मार्टफोन क्रमश: 549 डॉलर (करीब 36,600 रूपए) और 649 डॉलर (करीब 43,300 रूपए) में मिलेगा। इसके अलावा आईफोन 6एस के 16जीबी वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर होगी। आईफोन 6एस का 64 जीबी और आईफोन 6एस प्लस का 16जीबी वेरिएंट 749 डॉलर (करीब 50,000 रूपए) में मिलेगा।