businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल ने चाइना यूनियनपे से मिलाया हाथ

Source : business.khaskhabar.com | Dec 19, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Apple Pay partners with China UnionPayबीजिंग। एप्पल और "चाइना यूनियनपे" ने "एप्पल पे" के डिजिटल वॉलेट को चीन में पेश करने के लिए शुक्रवार को हाथ मिलाया। कंपनियों के संयुक्त बयान के मुताबिक, चाइना यूनियनपे कार्डधारक अब आईफोन, एप्पल वॉच और आईपैड के जरिए अपने बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे रोजमर्रा की जिंदगी में शॉपिंग करने वालों को सुविधा और सुरक्षा दोनों प्राप्त होगी।

चाइना यूनियनपे के कार्यकारी उपाध्यक्ष चाई होंगफेंग ने कहा, ""चाइना यूनियनपे अपने लाखों कार्डधारकों के लिए भुगतान के नवीन साधनों को बढ़ावा देने, सुरक्षा और सुविधाजनक भुगतान के माध्यम उपलब्ध कराने के लिए समर्पित है।""

एप्पल के इंटरनेट सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडी क्यू ने कहा, ""चीन एप्पल के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण बाजार है और चाइना यूनियनपे और चीन के 15 अग्रणी बैंकों की मदद से जल्द ही उपभोक्ताओं को सुविधाजनक, निजी एवं सुरक्षित भुगतान का अनुभव प्राप्त होगा।"" अमेरिका के बाद चीन एप्पल का दूसरा सबसे ब़डा बाजार है।