एप्पल और गूगल मुकदमें को सुलझाने पर सहमत
Source : business.khaskhabar.com | Jan 16, 2015 | 

सैन फ्रांसिस्को। हाई एंड मोबाइल फोन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी एप्पल और लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल सहित चार कंपनियों में तकनीकी कर्मचारियों के एक मुकदमें को सुलझाने के उद्देश्य से 42.5 करोड डॉलर के भुगतान पर सहमत हो गई है। अदालत में दायर याचिका में कर्मचारियों ने 2011 में एप्पल, गूगल, इंटेल कॉर्प और एडोब सिस्टम्स के खिलाफ नौकरियों में स्थान परिवर्तन के विकल्प को कम करने और वेतन के स्तर को स्थिर रखने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी अदालत ने पिछले साल समझौते की राशि बहुत कम होने के कारण इसे खारिज कर दिया था। यह समझौते पहले की तय राशि से 9.05 करोड डॉलर ज्यादा पर तय हुआ है।