जेट एयरवेज ने अमित अग्रवाल को सीएफओ नियुक्त किया
Source : business.khaskhabar.com | Dec 23, 2015 | 

बेंगलुरू। निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को कहा कि उसने अमित अग्रवाल को अपना नया मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है।
कंपनी के अध्यक्ष नरेश गोयल ने एक बयान में कहा, ""मुझे इस बात की खुशी है कि अमित अग्रवाल मुख्य वित्त अधिकारी और हमारी संचालन समिति के एक प्रमुख सदस्य के तौर पर जेट एयरवेज से जु़ड गए हैं।"" इससे पहले अग्रवाल पवन ऊर्जा चक्की निर्माता कंपनी सुजलॉन के सीएफओ थे।
जेट एयरवेज 115 विमानों के बे़डे के साथ देश के 51 और 22 अंतर्राष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उ़डानों का संचालन करती है।