वियोम नेटवक्र्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदेगी एटीसी इंडिया
Source : business.khaskhabar.com | Oct 23, 2015 | 

नई दिल्ली। अमेरिकन टावर कॉरपोरेशन (एटीसी) की वियोम नेटवक्र्स में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदने की योजना है। सबसे बडी शेयरधारक टाटा टेलीसर्विसेज अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचेगी, जबकि श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह इस उपक्रम से निकल जाएगी।
एक सूत्र ने कहा, "इस सौदे की घोषणा की जाएगी। श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर ने इस उपक्रम से बाहर निकलने का फैसला किया है, जबकि टाटा टेलीसर्विसेज वियोम में अपनी उल्लेखनीय हिस्सेदारी एटीसी को बेचेगी। सूत्र ने संकेत दिया कि यह कुल सौदा 19,000 करोड रूपए का हो सकता है।
वियोम का गठन 2009 में टाटा टेलीसर्विसेज और क्विपो टेलीकाम (श्रेई समूह की एक इकाई) के मोबाइल टावरों के विलय के साथ हुआ था। इसकी साइटों की संख्या करीब 42,000 है।