businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मैगी नूडल्स के पैकेट नष्ट करेगा अंबुजा सीमेंट्स!

Source : business.khaskhabar.com | July 07, 2015 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Ambuja cement will Spoil maggi packets Soon नई दिल्ली। नेस्ले इंडिया ने "मैगी" इंस्टैंट नूडल्स को नष्ट करने के लिए अंबुजा सीमेंट्स को 20 करोड रूपए का का भुगतान किया है। गौरतलब है कि देश के खाद्य नियामकों ने मैगी को मानव उपयोग के लिए खतरनाक बताया था। खबर है कि अंबुजा सीमेंट्स को महाराष्ट्र में चंद्रपुर में स्थित सीमेंट संयंत्र में मैगी नूडल्स को जलाने के लिए इस राशि का भुगतान किया गया है। इस कंपनी को पहले गुजरात अंबुजा सीमेंट्स के तौर पर जाना जाता था। नेस्ले इंडिया के मुताबिक "गुजरात अंबुजा सीमेंट्स हमें बाजार से वापस लिए गए मैगी नूडल को नष्ट करने में मदद कर रही है। नेस्ले इंडिया ने कहा कि वित्तीय नतीजे की घोषणा के समय ऎसी लागत और अन्य अप्रत्याशित लागत को उचित लेखा परीक्षण मानकों के तहत शामिल किया जाएगा। पिछले महीने नेस्ले इंडिया ने कहा था कि वह केंद्रीय खाद्य सुरक्षा नियामक एफएसएसएआई द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद 320 करोड रूपए के इंस्टैंट नूडल नष्ट करने की प्रक्रिया में है।